international-de-addiction-day-programs-held-at-many-places-in-the-city
international-de-addiction-day-programs-held-at-many-places-in-the-city

अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस: शहर में कई जगहों पर हुए कार्यक्रम

जोधपुर, 26 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर शनिवार को शहरभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कई संस्था-संगठनों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति का संदेश दिया। मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के संयुक्त तत्वावधान में अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। हाउसिंग बोर्ड पहले पुलिया पर मजदूरों को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने कहा कि नशा करने से दर्जनों हानियां है। व्यास ने मास्क तथा होम्योपैथिक नशा मुक्ति दवा का भी वितरण किया। इसी तरह गांव हरढाणी में जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर की सचिव रैना शर्मा ने ग्रामवासियों को नशा निषेध दिवस पर नशा छोडऩे के लिए आग्रह किया और नशे से होने वाले शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक हानियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर हरढाणी गांव के सरपंच जगदीश मेघवाल, उप सरपंच हापू राम चौधरी, बजरंग शर्मा और हरढाणी ग्रामवासी के साथ संस्था की और से जिज्ञासा सिंह, राणाराम शर्मा, अल्का पुरोहित ने भी अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in