in-rajasthan-the-number-of-deaths-with-infections-started-decreasing-3454-new-cases-85-patients-died
in-rajasthan-the-number-of-deaths-with-infections-started-decreasing-3454-new-cases-85-patients-died

राजस्थान में संक्रमण के साथ कम होने लगे मौतों के मामले, 3454 नए मामले, 85 मरीजों की मौत

जयपुर, 27 मई (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में गिरावट के बाद गुरुवार को संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या भी तेजी से कम हुई। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से होने वाली मौतों में गिरावट आने के कारण गुरुवार को 85 मरीजों की मौतें हुई, वहीं 3454 नए मामले मिले। प्रदेश में 56 हजार 702 जांचों के साथ संक्रमण दर 6.09 प्रतिशत रही है। कुल संक्रमित अब 9 लाख 31 हजार 200, कुल मृतक 8103 और सक्रिय मामले 71 हजार 99 हैं। प्रदेश में रिकवरी दर अब 91.49 प्रतिशत हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को जयपुर में 20, उदयपुर में 8, बीकानेर में 7, कोटा में 6, श्रीगंगानगर में 5, झालावाड़ में 4, जोधपुर में 4, अलवर में 3, भरतपुर में 3, अजमेर में 2, बारां में 2, चित्तौडग़ढ़़ में 2, चूरू में 2, जैसलमेर में 2, करौली में 2, नागौर में 2, पाली में 2, राजसमंद में 2, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 1, भीलवाड़ा में 1, डूंगरपुर में 1, हनुमानगढ़ में 1, प्रतापगढ़ में 1 एवं सीकर में 1 मरीज की मौत हुई। जबकि, जयपुर में 775, श्रीगंगानगर में 231, जोधपुर में 229, अलवर में 212, उदयपुर में 182, हनुमानगढ़ में 148, अजमेर में 121, झुंझुनूं में 121, कोटा में 111, पाली में 111, बीकानेर में 102, जैसलमेर में 108, सीकर में 97, चूरू में 82, डूंगरपुर में 76, बाड़मेर में 75, चित्तौडग़ढ़़ में 70, दौसा में 65, राजसमंद में 61, नागौर में 60, भरतपुर में 54, बारां में 45, बांसवाड़ा में 44, धौलपुर में 40, भीलवाड़ा में 37, सिरोही में 36, सवाईमाधोपुर में 35, झालावाड़ में 32, टोंक में 32, बूंदी में 28, प्रतापगढ़ में 22, जालोर में 6, करौली में 6 संक्रमित मरीज मिले हैं। जयपुर में मिले 775 नए केस, 20 मौत जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार घट रहे है। लगातार तीसरे दिन गुरुवार को जिले में 1 हजार से कम केस मिले है। गुरुवार को यहां 775 नए केस मिले है। एक दिन पूर्व की तुलना में 4 केस कम मिले है। राहत की बात यह है कि जिले के एक भी इलाके में 50 पार केस नहीं मिले। अब मौतें भी कम हो रही है। 24 घंटे में 20 मौत हुई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में यहां झोटवाड़ा में फिर सबसे ज्यादा 43 नए केस मिले है। यहां कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। इसके अलावा वैशाली, विधाधरनगर, सोडाला समेत अन्य इलाकों में भी संक्रमित पाए गए है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in