hundreds-of-people-took-to-the-road-shouting-slogans-against-the-police
hundreds-of-people-took-to-the-road-shouting-slogans-against-the-police

सैंकड़ों की संख्या में लोग सडक पर उतरे, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

जयपुर,20 जून(हि.स.)। सोड़ाला थाना में शनिवार रात उस समय बवाल हो गया जब कुछ लोग सड़कों पर आ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दी। देखते ही देखते सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। बाद में तीन थानों की पुलिस और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाईश करने की कोशिश की। लेकिन देर रात तक पीड़ित पक्ष पुलिस अधिकारियों के सामने कार्रवाई करने की मांग करता रहा। कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सुशीलपुरा पुलिया के नजदीक एक महिला कार चला रही थीं। पुलिया के एक ओर रात के समय खड़ी कारों और अन्य चौपहिया वाहनों को महिला ने अपनी कार से टक्कर मार दी। इसके बाद जब कार मालिकों ने महिला को रोकने की कोशिश की तो उसने कुछ लोगों को बुलाया। इधर लोगों का आरोप है कि लोगों के साथ ही पुलिस के जवान भी मौके पर पहंचे। उन्होनें महिलाओं और पुरुषों पर लाठियां भांजी और उसके बाद वहां से चले गए। इस घटना के बाद आसपास के सैंकड़ों लोग पुलिया के नजदीक जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दी। इस नारेबाजी के बाद सोड़ाला,श्याम नगर समेत सदर थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को आरोप है कि पुलिस ने न तो कोई शिकायत ली और न ही किसी तरह की रिपोर्ट ही दर्ज की। पुलिस अधिकारियों ने दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी की। कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा ने बताया कि दोनो पक्षों को देर रात तक शांत किया गया। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। स्थानीय लोगों को पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही इस मामले में दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in