farmers-chanted-in-kisan-mahapanchayat-held-in-bharatpur
farmers-chanted-in-kisan-mahapanchayat-held-in-bharatpur

भरतपुर में आयोजित किसान महापंचायत में किसानों ने भरी हुंकार

भरतपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कानून के विरोध में और किसानों के समर्थन में शनिवार 6 फरवरी को भरतपुर जिले की तहसील डीग के ग्राम बहज में डीग- कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह और उनके पुत्र अनिरुद्ध द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में राजस्थान के विभिन्न जिलों से, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर सभा स्थल पर पहुंचे। सभा स्थल के आसपास ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लगीं रहीं। महापंचायत में लोक गीत गाते हुए महिलाएं भी शामिल हुईं। गौरतलब है कि बहज गांव उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित एक बड़ा गांव है। महापंचायत को संबोधित करते हुए डीग- कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून पास किए हैं उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। किसानों ने कभी इस कृषि कानून को लाने के लिए मांग नहीं की थी। किसानों ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की थी, लेकिन अंबानी अडानी की मांग पर यह कानून लाया गया है। इससे केवल कारपोरेट घरानों की तिजोरियों को फायदा होगा। किसानों को कहीं ना कहीं अपनी जमीन गिरवी रखकर बंधुआ मजदूर की तरह कार्य करना पड़ेगा। विश्वेंद्र सिंह ने आगे कहा, एपीएमसी से बाहर खरीद को बढ़ावा देकर ना केवल मंडियों को नष्ट किया जाएगा, बल्कि बड़े पैमाने पर मुनाफाखोरी, अत्यधिक मूल्य संवर्धन एवं स्टार्ट स्टोर को बढ़ावा मिलेगा। इससे मंडिया तो बंद होंगी साथ ही साथ किसानों को एमएसपी की भी गारंटी नहीं मिलेगी और गरीबों को ज्यादा कीमत पर भोजन पदार्थ खरीदने पड़ेंगे। विधायक विश्वेंद्र सिंह ने मंच से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि यह कानून सही है, तो वे यह भी बताएं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर रोक लगाकर इसे तुरंत तीन सदस्य कृषि विशेषज्ञों की समिति के पास क्यों भेजा है। किसान अपनी मांगों को आसान तरीके से रख रहे हैं, तो सरकार बल प्रयोग क्यों कर रही है? वे अगर उनकी मदद करना चाहते है और समस्या का हल निकालना चाहते हैं तो वार्ता के लिए लंबी-लंबी तारीख ना देकर तत्काल प्रभाव से किसानों की इस बिल को लेकर जो आपत्तियां हैं, उनका निराकरण करें। विश्वेंद्र सिंह ने आगे कहा कि भरतपुर राज परिवार सदैव से ही किसानों के पक्ष में रहा है क्योंकि हमारा संबंध किसान संस्कृति से रहा हैl विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के समय चाहे किसानों को मुआवजा दिलवाना हो या अन्य प्रकार की सहायता भरतपुर राज परिवार ने हमेशा किसानों के साथ अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने कहा “जौ और गेहूं की बाल में फर्क नहीं जानते, वे लोग किसानों के लिए कानून बना रहे हैं, तीन चौथाई नेताओं के पास पहुंच जाओ, जौ और गेहूं के बाल में अंतर ही नहीं जानते। भरतपुर राजपरिवार में किसान का बेटा राजा रहा है”। महापंचायत में चाकसू विधायक वेद सोलंकी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ब्रज क्षेत्र के किसान, गिरिराज जी के अनुयायी, जो कि हमेशा जमीन से जुड़े रहे हैं। सरकार को उनकी परेशानियों पर ध्यान देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in