ensure-that-orphaned-children-get-benefits-of-government-schemes-sangeeta-beniwal
ensure-that-orphaned-children-get-benefits-of-government-schemes-sangeeta-beniwal

अनाथ हुए बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो : संगीता बेनीवाल

जयपुर, 04 जून (हि.स.)। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को फुल कमीशन की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में बेनीवाल ने प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास को लेकर चर्चा की। बेनीवाल ने कहा कि अब तक 1568 बच्चों के अनाथ होने की जानकारी मिली है उन बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने चाइल्ड डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर्स को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी चाइल्ड कोविड सेंटर्स के दौरे कर वहां की व्यवस्थाएं देखी जाए। इसके लिए सभी सदस्य और बाल कल्याण समिति के माध्यम से कोविड सेंटर्स का दौरा किया जाएगा। बैठक में बाल श्रम से मुक्त करवाए गए अन्य राज्यों को बच्चों के पुनर्वास को लेकर चर्चा की गई। बेनीवाल ने कहा कि इन बच्चों को लेकर आयोग गंभीर है और आने वाले समय में अन्य राज्यों के बाल आयोगों के साथ एक वेबीनार के माध्यम से विस्तृत चर्चा की जाएगी, जिससे बच्चे अपने घरों-परिवार के साथ एक सुरक्षित जीवन जी सकें। इस दौरान 12 जून को बालश्रम निषेध दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। बेनीवाल ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी बाल मजदूर ना रहे इसके लिए हमें वृहद स्तर पर प्रयास करने होंगे। बैठक में आयोग के सदस्य नुसरत नकवी, वंदना व्यास, विजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र पांड्या, शिव भगवान नागा, प्रहलाद रोज़ सहित आयोग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in