city-mla-and-north-mayor-visited-hindu-seva-mandal
city-mla-and-north-mayor-visited-hindu-seva-mandal

शहर विधायक व उत्तर महापौर ने किया हिंदू सेवा मंडल का अवलोकन

जोधपुर, 01 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी व लॉकडाउन में हिंदू सेवा मंडल द्वारा घंटाघर में किए जा रहे सेवा कार्यों का मंगलवार को जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार व उत्तर महापौर कुंती परिहार ने अवलोकन किया। उन्होंने सेवा कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही अपने हाथों से जरूरतमंदों को खाने के पैकेटों, मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। मंडल के सचिव विष्णुचंद प्रजापत ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए हिंदू सेवा मंडल द्वारा जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इसी को लेकर मंगलवार को शहर विधायक मनीषा पंवार व उत्तर महापौर कुंती परिहार ने हिन्दू सेवा मण्डल कार्यालय का अवलोकन किया तथा जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने हिंदू सेवा मंडल द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की। मंडल के सचिव विष्णुचंद प्रजापत ने बताया कि हिंदू सेवा मंडल द्वारा कोरोना में 14 निशुल्क सेवाएं दी जा रही है जिसमें निशुल्क दाह संस्कार, मास्क व सेनेटाइजर का वितरण, असहाय को भोजन की व्यवस्था, कोविड मृतकों के परिजनों के लिए पीपीई किट आदि उपलब्ध करवाए जा रहे है। साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीमीटर की भी व्यवस्था मंडल द्वारा की जा रही है। आगामी दिनों में अस्थि बैंक की भी स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर मण्डल के उपप्रधान महेश जाजडा, लख्मीचंद किसनानी, प्रधानमंत्री कैलाश जाजू, संस्कार मंत्री, राकेश गौड़ सहित कई लोगों ने अपनी सेवाएं दी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in