अशोक गहलोत सरकार हर मोर्चे पर फेल, तीनों विधानसभा उपचुनाव जीतेगी भाजपा: डॉ. पूनियां

ashok-gehlot-government-fails-on-all-fronts-bjp-will-win-all-three-assembly-by-elections-dr-poonia
ashok-gehlot-government-fails-on-all-fronts-bjp-will-win-all-three-assembly-by-elections-dr-poonia

जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि भाजपा प्रदेश में होने वाले तीनों विधानसभाओं के उपचुनावों को कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भारी मतों से जीतेगी। डॉ. पूनियां मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता गहलोत सरकार को उसकी वादाखिलाफी, कानून व्यवस्था की बदहाली, महिला अत्याचार, दलित अत्याचार जैसे मुद्दों पर सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। भाजपा लगातार इन मुद्दों को सड़क से सदन तक उठा रही है। पिछले दिनों इन्हीं सब मुद्दों पर प्रदेशव्यापी ‘‘हल्ला बोल अभियान’’ चलाया है। अब विधानसभा उपचुनावों में पार्टी इसे चुनावी मुद्दा बनायेगी। डॉ. पूनियां ने कहा कि पार्टी ने अनेकों माध्यमों से प्रत्याशियों के चयन को लेकर फीडबैक जुटाकर संभावित प्रत्याशियों का पैनल बनाया है। तीनों ही उपचुनाव क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पार्टी की टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों की संख्या है, इसके लिये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रायशुमारी की, जिसमें मंडल, बूथ, शक्ति केन्द्रों के कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कोर कमेटी के सभी सदस्यों से चर्चा कर इन नामों को पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेंगे और टिकट का अंतिम निर्णय पार्टी का आलाकमान केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में तय करेगा, वहां से हमें जो निर्देश मिलेगा, उसी अनुसार हम लोग नामांकन भरवाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। विचार परिवार व सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों से भी इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। डॉ. पूनियां ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, ना वो किसान का कर्जा माफ कर पाई, ना बेरोजगारों को नौकरी दे पाई, यहां तक की बेरोजगारों को भत्ता देने के अपने चुनावी वादा को भी पूरा नहीं कर पाई। प्रदेश में हालात खराब हैं, महिला अत्याचार व दलित अत्याचार की बढ़ती घटनाओं से प्रदेश के जनमानस में डर व्याप्त है। विधायकों के फोन टेप करवाने में व्यस्त सरकार अपराधियों के सामने लाचार नजर आ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in