13-oxygen-contractor-presented-to-mla-from-mla-fund-at-a-cost-of-25-lakhs-to-government-satellite-hospital
13-oxygen-contractor-presented-to-mla-from-mla-fund-at-a-cost-of-25-lakhs-to-government-satellite-hospital

विधायक निधि फण्ड से 25 लाख की लागत से 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय को भेंट

अजमेर, 27 मई(हि.स.)। अजमेर दक्षिण विधायक एवं पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने गुरुवार को अपने विधायक निधि फण्ड से 25 लाख रुपये की लागत से 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय, आदर्श नगर एवं 13 राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चन्द्रवरदायी में उपलब्ध कराये गये। विधायक भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात और मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुवार को अपने विधायक कोष से 25 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर 26 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हुए जिसमें 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय एवं 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चन्द्रवरदायी में उपलब्ध कराये गये है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदायी में भर्ती की सुविधा फिलहाल नहीं होने के कारण कंसंट्रेटर मशीन की माॅनिटरिंग सुचारु रुप से हो सके इस हेतु ऑक्सीजन बैंक एवं राधे सोशल फाउण्डेशन के अध्यक्ष संदीप भार्गव को दस ऑक्सीजन कंसंट्रेट उपलब्ध कराये गये है जिसें जरुरत मंदों को घर पर ही निःशुल्क मुहैया कराएंगे जिसे बिना कोई अमानत राशि व रखरखाव शुल्क लिए (पूर्णतः निशुल्क) मरीजों को उपलब्ध करवाएं जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in