ludhiana-mlas-and-akali-leaders-clash-with-the-inauguration-of-the-road
ludhiana-mlas-and-akali-leaders-clash-with-the-inauguration-of-the-road

लुुधियाना:सड़क के उदघाटन को लेकर भिड़ेे विधायक व अकाली नेता

--मारपीट के दौरान उतरी पगडिय़ां --पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कोविड उल्लघंन का किया मामला दर्ज लुधियाना, 16 मई (हि.स.)। लुधियाना के कोट मंगल सिंह इलाके में रविवार को बाद दोपहर सड़क के उद्घाटन को लेकर लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीश गोशा आमने सामने हो गए। दोनों के समर्थकों में भी जमकर मारपीट हुई और पगडिय़ां उतर गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यरोप लगाए। करीब एक घंटे तक दोनों पक्ष आपस में भिड़ते रहे और कुछ समर्थक जख्मी भी हो गए। मामले को लेकर शिअद समर्थकों ने पुलिस कमिशनर को विधायक व उसनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायत भी दी है। फिलहाल पुलिस ने अभी दोनों पक्षों के खिलाफ कोविड नियमों की उल्लघंना करने के आरोप 45 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में विवाद उस समय शुरू हुआ जब विधायक बैंस अपने इलाके में एक सड़क का उदघाटन कर रहे थे। तभी मौके पर यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा अपने समर्थकों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। शिअद वर्करों का आरोप था कि इस सड़क का टैंडर उनकी पार्टी की तरफ से किया गया था और उसकी कोटे से यह सड़क पास हुई थी। उस समय ही इसका उदघाटन भी कर दिया गया था। लेकिन बाद में बैंस ने दो बार इस सड़क के निमार्ण का श्रेय लेने के लिए उदघाटन कर दिया। इस संबध में उन्होंने मौके पर बैंस को दस्तावेज दिखाते हुए पूछा कि वह बार बार उदघाटन कर इलाके की जनता को गुमराह क्यों कर रहे है। इसी बात को लेकर वह भड़क उठे और उन्होंने अपने समर्थकों को शिअद के वर्करों पर हमला करने के लिए कह दिया। जिन्होंने मारपीट करते हुए शिअद वर्करों की पगडिय़ां भी उतार दी। उनका आरोप था कि विधायक के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने भी विधायक का साथ दिया और उनके समर्थकों के पास हथियार भी थे। बाद में इस मामले को लेकर शिअद की तरफ से प्रैस कांफ्रैस की गई और विधायक पर सरेआम गुडागर्दी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभी तक विधायक ने अपने 9 साल के कार्यकाल में इस इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया है। जब कि पहले शिअद की तरफ से किए गए कार्यो का बार बार उदघाटन कर उसका श्रेय ले रहे है। शिअद वर्करों ने कहा कि इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई न की तो वह पार्टी स्तर पर इस लड़ाई को जारी रखेगें। इलाके में विधायक की धक्केशाही को नहीं चलने देगें। जब कि दूसरी तरफ विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने शिअद वर्करों के सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि शिअद वर्कर जानवूझ कर उनके विकास कार्यो को रोक रहे है। वह लोग झूठी शोहरत हासिल करने के लिए इस तरह के काम कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार / संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in