10731-lakh-project-approved-for-construction-of-model-cowshed
10731-lakh-project-approved-for-construction-of-model-cowshed

मॉडल गौशाला बनाने को 107.31 लाख के प्रोजेक्ट को मंजूरी

लुधियाना, 14 मई (हि.स.) पंजाब सरकार की तरफ से गुरू अंगद देव वैटनरी एंड एनीमल साइसज यूनिर्वसिटी को माडल गौशाला स्थापित करने के लिए 107.31 लाख रुपए के प्रोजैक्ट की मंजूरी दी है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पंजाब की सड़कों पर लगभग 1. 6 लाख बेसहारा पशु घूम रहे हैं । आवारा घूमने वाले यह पशु सड़क हादसों व फसलों को नुकसान पहुंचाने तथा कुदरती वनस्पति को तबाह करने में एक बड़ा कारण बनते हैं । कुछ लोगों को उत्पादन लेने के बाद उनको बेसहारा छोड़ देते हैं । डॉ इंद्रजीत ने कहा कि इस योजना को स्वीकार कर मंजूरी देने के लिए हम कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का धन्यवाद करते हैं। डीन वेटरनरी साइंस कॉलेज डॉक्टर सरबजीत सिंह तोमर ने बताया कि इस गौशाला का उद्देश्य पशुओं का स्वयं निर्भर आधार पर सस्ती और आधुनिक तकनीकों के साथ प्रबंध किया जाएगा और कम खर्च वाले शैड, खुराक और सेहत सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के मुख्य निरीक्षक डॉ रविंद्र सिंह ग्रेवाल निर्देशक पशुधन फार्म के साथ डॉक्टर तेजेंद्र सिंह डॉ पुनीत मल्होत्रा डॉक्टर रवि कांत की टीम कार्यशील रहे गी। इस प्रौजैक्ट से समाज में आवारा घूम रहे पशुओं को सहारा मिलेगा वहीं हादसों में भी कमी आएगी। हिन्दुथान समाचार / कुमार / संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in