Until Narmada Jayanti, all the systems will not be able to go well, then the hunger strike will sit: MLA
Until Narmada Jayanti, all the systems will not be able to go well, then the hunger strike will sit: MLA

नर्मदा जयंती पूर्व तक सभी व्यवस्थायें दुरुस्त नहीं हो पाती तो भूख हड़ताल बैठेंगेः विधायक

अनूपपुर/अमरकंटक,18 जनवरी (हि.स.)। पिछले वर्ष नर्मदा जयंती का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया था। इस वर्ष अव्यवस्था व प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण स्थान की दुर्गति हो गई है, जिस वजह से ऐसे में नर्मदा महाआरती,पूजन कर पाना बड़ा कठिन हो गया है। प्रशासन अगर पुष्कर बांध टूटने के साथ ही कार्य कराया जाता तो सही समय मे बांध की मरम्मत हो जाती और बांध में पानी भी होता और महाआरती भी होती। यह बात सोमवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने नर्मदा जन्मोत्सव को ध्यान में अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव की तैयारियों का निरिक्षण के दौरान कही। विधायक ने प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि रामघाट में बिना जल,टूटी सीढिय़ा और गंदगी के बीच में कैसे मनाई जाएगी नर्मदा की जयंती। अभी जो पानी बह रहा है वह अधिकांश नगर का गंदा पानी मिला हुआ हैं। निरिक्षण के दौरान नर्मदा मंदिर पुजारी नीलू महाराज (कामता प्रसाद द्विवेदी) ने बताया कि अधिकतर पानी जो नदी में बहता हुआ दिख रहा है वह गटर का पानी मिलकर आ रहा है जिसे मजबूरी में लोग आस्था मानते हुए जल से घृणा न करते हुए आचमन, स्नान करते है। विधायक ने वह स्थान भी देखे जंहा से नगर का नालियों का सीधा जल नर्मदा में जा कर मिल रहा है। विधायक ने कहा कि अगर प्रशासन नर्मदा जयंती पूर्व तक सभी व्यवस्थायें दुरुस्त नही कर पाता तो नगरवासियों के लोग मिलकर भूख हड़ताल बैंठ सकते है। अमरकंटक आस्था से जुड़ा हुआ केंद्र है साल भर देश - विदेश से लाखों लोग मां नर्मदा के दर्शनाथ आते हैं,उन लोगो के आस्था पर चोट पहुंचाना अन्याय है। यह जिला प्रशासन की लापरवाही है जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करना चाहिए। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय,श्याम लाल सेन,शक्ति शरण पांडेय, लक्ष्मीचंद जैन,अशोक पांडेय, वीरू तम्बोली,प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य जन उपास्थि रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रवण उपाध्याय/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in