two-oxygen-plants-will-be-started-in-datia-from-may---home-minister-dr-mishra
two-oxygen-plants-will-be-started-in-datia-from-may---home-minister-dr-mishra

दतिया में मई से शुरू हो जाएंगे दो ऑक्सीजन प्लांट - गृहमंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल,30 अप्रैल (हि.स.)। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय, दतिया में 16 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से निर्मित 150 बिस्तरीय जनरल वार्ड, 40 बिस्तरीय प्रायवेट वार्ड, एमआरआई एवं सीटी स्केन कक्ष का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया में आगामी 30 दिनों में 2 ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाकर मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने ऑक्सीजन संग्रहण टैंक का भी निरीक्षण किया। डॉ. मिश्रा ने लोकार्पण अवसर पर कहा कि जिला चिकित्सालय में 15 दिन में ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित कर ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रारंभ की जायेगी। इसी तरह मेडिकल कॉलेज, दतिया में एक माह में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति से मरीजों के उपचार में सहूलियत मिलेगी और मरीजों को कोई भी परेशानी नहीं आयेगी। दोनों प्लांट्स से आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। एमआरआई और सीटी स्केन कक्षों के प्रारंभ हो जाने से उपचार में आसानी होगी। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने मौजूद सभी लोगों के साथ आमजन से अपील की कि मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जब तक आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, अतुल भुरे चौधरी, सतीश यादव एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.