the-police-denied-the-misleading-news-in-social-media
the-police-denied-the-misleading-news-in-social-media

सोशल मीडिया में भ्रामक खबरों का पुलिस ने किया खंडन

10/05/2021 सिंगरौली, 10 मई (हि.स.)। जिले में सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को परोसने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों सरई थाने के निवास चौकी क्षेत्र से जुड़ी एक खबर को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाहें फैलाते हुए जिला प्रशासन पर मनगढंत आरोप लगाने की कोशिशें की गईं। मामला निगरी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक आदिवासी परिवार से जुड़ा था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल उक्त खबर का खंडन करते हुए घटना की सच्चाई को सामने रखकर सोशल मीडिया की अफवाहों की खबरों का पटाक्षेप कर दिया है। जबकि उक्त खबर की सच्चाई यह है कि पीड़ित परिवार की मदद में पुलिस सबसे पहले पहुंची तथा पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि कुछ लोग हैं जो समाज में भ्रामक तथा मिथ्या खबरों को परोसकर जनसाधारण को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस जानकारी के मीडिया में किसी भी तरह भ्रामक समाचार फैलाने वालों से अपील है कि बिना किसी ठोस सबूत व जानकारी के इस तरह की हरकतों से बचें। अन्यथा कानून को हाथ मे लेने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कार्यवाही की जायेगी। हिंदुस्थान समाचार/कमलाकांत मिश्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in