the-number-of-visitors-to-mahakal-temple-decreased-online-booking-also-reduced
the-number-of-visitors-to-mahakal-temple-decreased-online-booking-also-reduced

महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या घटी, ऑनलाइन बुकिंग भी कम

उज्जैन, 31 मार्च (हि.स.)। देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में ऑन लाइन बुकिंग बहुत ही कम हो रही है। स्लॉट खाली जा रहे हैं। दर्शनार्थियों की घटती संख्या बताती है कि आनेवाले दिनों में यहां पर बाहर के राज्यों से आनेवाले दर्शनार्थियों का टोटा पड़ जाएगा, हालांकि बतोर सावधानी मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में दर्शनार्थियों को जाने से प्रतिबंधित कर दिया है। ताकि केवल महाकाल मंदिर के दर्शन करनेवाले हिस्से को ही नियमित सेनेटाईज किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in