sdm-takes-action-against-7-establishments-for-violation-of-corona-guideline
sdm-takes-action-against-7-establishments-for-violation-of-corona-guideline

कोरोना गाइडलाइन के उल्लघंन पर 7 प्रतिष्ठानों के खिलाफ एसडीएम ने की कार्रवाई

लॉकडाउन में खुली पाई जाने पर 4 किराना,2 डेयरी एवं 1मिठाई दुकान सील अनूपपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 26 अप्रैल को प्रशासन ने कोतमा नगर में संचालित दो डेयरी, चार किराना एवं एक मिठाई दुकान छापामार कार्यवाई करते हुए सील कर दिया। एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि लगातार शिकायत मिलनें पर सोमवार को छापामारी करते हुए दो डेयरी, चार किराना एवं एक मिठाई दुकान पर कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई। डेयरी में जय और नेहा डेयरी, मिठाई दुकान में हीरा स्वीट्स, किराना में बिग मार्ट, चंदेरिया किराना, शारदा प्रोविजन स्टोर, न्यू केसरी ट्रेडर्स को कोरोना नियमों के पालन ना करने, दुकानों में लोगो की भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर तीन दिनों के लिए सील कर दिया है। इस दौरान तहसीलदार मनीष शुक्ला, थाना प्रभारी आरके बैस, पटवारी राजीव द्विवेदी एवं दीपक मिश्रा सहित नगरपालिका की टीम शमिल रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in