screening-camps-across-the-district-on-world-cancer-day-large-number-of-investigations
screening-camps-across-the-district-on-world-cancer-day-large-number-of-investigations

विश्व कैंसर दिवस पर जिलेभर में लगे स्क्रीनिंग कैंप, बड़ी संख्या में हुई जांच

देवास, 04 फरवरी (हि.स.)। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले के मार्गदर्शन में गुरुवार को जिले की समस्त स्वास्थ संस्थाओं में "कैंसर दिवस" के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा ने बताया जिले में "कैंसर दिवस" पर एनसीडी क्लीनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल डिस्पेंसरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आ रहे 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की कैंसर, डायबिटीज, हाईपरटेंशन, हृदय रोग के लिये स्क्रीनिंग की गयी। सिविल सर्जन डॉ अतुल कुमार बिडवई ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय देवास में भी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्क्रीनिंग कैंप, कक्ष क्रमांक 7 में आयोजित किया गया। स्क्रीनिंग के साथ-साथ आम लोगों को जागरूक भी किया गया। विश्व कैंसर दिवस मनाए जाने का हमारा उद्देश्य कैंसर से पीडि़त मरीजों का निदान कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना। विभिन्न क्लीनिकल टेस्ट के द्वारा बीमारी का निदान (डायग्नोस) करना। बाह्य एवं भर्ती किये गये आंतरिक कैंसर के रोगियों का उपचार करना। तम्बाकू के सेवन को रोकना तथा तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता उत्पन्न करना है। कैंसर से संबंधित शिकायत होने पर जिला चिकित्सालय देवास में आरएमओ डॉ. एम.एस. गोसर एवं नोडल अधिकारी डॉ बी.आर. शुक्ला से संपर्क कर सकते है। जिला चिकित्सालय में आरएमओ डॉ. एमएस गोसर एवं जिला कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. बीआर शुक्ला द्वारा स्क्रीनिंग केम्प का आयोजन किया गया। इसी प्रकार ब्लॉक लेवल, सेक्टर लेवल एवं एनसीडी क्लीनिक पर 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की स्क्रीनिंग एवं जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। आम लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in