sarpanch-secretary-flaunting-the-rules-engaged-in-construction-of-buildings-on-government-land
sarpanch-secretary-flaunting-the-rules-engaged-in-construction-of-buildings-on-government-land

नियमों की धज्जियां उड़ाते सरपंच-सचिव, शासकीय भूमि पर भवन निर्माण कराने में जुटे

शाजापुर, 23 मई (हि.स.) नियमों को धता बताकर काम करने वाले ग्राम सांपखेड़ा के सरपंच और सचिव का अब नया कारनामा उजागर हुआ है और इस बार सरपंच-सचिव ने शासकीय भूमि पर अपने चहेते के लिए भवन निर्माण की तैयारी करना शुरू कर दिया है। सरपंच-सचिव के इस कृत्य से ग्रामीणों में नाराजगी दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत सांपखेड़ा की सरपंच सुगनबाई का पति ईश्वरसिंह गुर्जर और सचिव मनोहर द्वारा ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पूर्व में ईश्वरसिंह गुर्जर और मनोहर ने गांव में श्मशान घाट की बाउंड्रीवाल निर्र्माण के नाम पर लाखों रुपए गबन करने का प्रयास किया था जिसका खुलासा होने पर स्वयं को ईमानदार साबित करने के लिए सरपंच-सचिव ने आनन-फानन में बाउंड्रीवाल का निर्माण करा दिया था। वहीं अब सरपंच-सचिव के द्वारा गांव में स्थित शासकीय स्कूल के समीप पड़ी भूमि पर अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह गुर्जर का कहना है कि गांव में भवन निर्माण या किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए अनुमति की आवश्यकता नही है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि उसके सात वर्ष के कार्यकाल में उसने अभी तक गांव में किसी भी निर्माण के लिए कोई अनुमति नही दी है। - इनका कहना है गांव में सरकारी भूमि पर गुरूजी के लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। गांव में निर्माण के लिए अनुमति की कोई आवश्यकता नही होती है, इसलिए कोई भी व्यक्ति गांव में कहीं भी निर्माण कर सकता है। - सुगनबाई-ईश्वरसिंह गुर्जर सरपंच, सांपखेड़ा पंचायत। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल नाहर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in