ratlam-was-cheated-in-the-name-of-oximeter
ratlam-was-cheated-in-the-name-of-oximeter

रतलाम में आक्सीमीटर के नाम पर धोखाधड़ी की गई

रतलाम,7 मई (हि.स.)। कोरोना काल में ठगी और लूट की घटनाएं निरंतर बड़ रही है। ऐसी ही एक घटना को लेकर रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाने पर दीप्ति पति लोकेन्द्र जैन निवासी हरमाला रोड हाल मुकाम अलकापुरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मो. नंबर 9984678827 के धारक प्रतीक जाधव नामक व्यक्ति निवासी बाणगंगा,मुंबई को आक्सीमीटर खरीदने के लिए एक लाख 34 हजार 875 रुपये दिए किन्तु आरोपी ने आज दिनांक तक आक्सीमीटर नहीं दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in