professor-of-gramodaya-university-created-biodiversity-conservation-projects-prof-gautam-vice-chancellor
professor-of-gramodaya-university-created-biodiversity-conservation-projects-prof-gautam-vice-chancellor

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक जैव विविधता संरक्षण के प्रोजेक्ट बनाये : प्रो गौतम कुलपति

चित्रकूट, 27 मई (हि.स.)। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने गुरूवार को वर्चुअल मीटिंग में विज्ञान और पर्यावरण के प्राध्यापकों को निर्देश दिये कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सुंदर और प्रकृति के अनुरूप विकसित कैंपस व कैम्पस से जुडी पहाड़ी को जैव विविधता संरक्षण की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है ग्रामोदय यूनिवर्सिटी परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी औऱ भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख की आकर्षक और प्रेरणादायी प्रतिमाएं स्थापित है।साथ ही परिसर के सामने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के व्यक्तित्व और कृतित्व को प्रदर्शित करने वाले श्रीराम दर्शन आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं का आगमन व भ्रमण यूनिवर्सिटी कैंपस होता है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि राम दर्शन, बापू और नाना जी उपवन आने वाले लोगों को जैव विविधताओ से सुसज्जित परिसर के भ्रमण का अवसर मिलेगा और लोग जैव विविधता संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे। प्रो गौतम ने इस कार्य के लिए तीन महीने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए प्रो घनश्याम गुप्ता, डॉ रवींद्र सिंह, डॉ पावन सिरोठिया व डॉ शिवशंकर सिंह को अधिकृत किया। हिंदुस्थान समाचार/ श्याम पटेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in