police-made-awareness-on-foot-march-in-the-streets-and-localities-of-the-city
police-made-awareness-on-foot-march-in-the-streets-and-localities-of-the-city

शहर की गली और बस्तियों में पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर किया जागरूक

01/05/2021 गुना 01 मई (हि.स.) । शहर की गलियों से लेकर घनी बस्तियों में पुलिस पैदल मार्च निकालकर मुनादी कर रही है। इस दौरान पुलिस अफसर कॉलोनी और मोहल्लावासियों को यह संदेश दे रहे है कि वह घरों में रहेंगे तो कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा। साथ ही कोरोना पर भी अंकुश लग जाएगा। माइक-11 की टीम ने शनिवार को कर्नलगंज,कैंट, बजरंगगढ़ रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल मार्च के साथ-साथ फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर में जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए माइक-11 की टीम डीएसपी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग और पैदल मार्च निकालती है। इस दौरान लोगों से पुलिस यह अपील करती है कि जब तक जरूरी काम न हो तब तक वह घरों से बाहर न निकलें। डीएसपी शर्मा ने बताया कि शहर की पॉश कॉलोनियों के बाद अब बस्तियों में भी फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कर्नलगंज में बेटियों ने छत से कहा कि पुलिस अंकल कोरोना को डंडे से भगाओं ना पुलिस की टीम शनिवार को कर्नलगंज में पैदल मार्च निकालकर मुनादी कर रही थी, तभी छत पर खड़ी 7 वर्ष की दो बेटियों ने आवाज लगाकर कहा कि पुलिस अंकल पापा घर से नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं। इस कोरोना को डंडे से भगा दें, जिससे उनके पापा नौकरी पर जा सकें। पुलिस ने बच्चियों को समझाइश देकर कहा कि अभी कोरोना का खतरा अधिक है, ऐसे में उनके पापा घर पर ही रहें तो अच्छा है। जिससे उनके घर में संक्रमण नहीं फैलेगा और कोरोना भी गुना छोडक़र चला जाएगा। पुलिस की टीम ने पैदल मार्च जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों के बाहर निकाला, इस दौरान सूबेदार यशवंत रघुवंशी ने मरीज और अंटेडरों को जागरूक कर कहा कि वह शांति बनाए रखें। अस्पताल परिसर में संक्रमित होने का खतरा अधिक है, जिसकी वजह से लोग बिना काम के अस्पताल नहीं जाए। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in