plotting-and-selling-in-place-of-park-and-religious-place-in-illegal-colony
plotting-and-selling-in-place-of-park-and-religious-place-in-illegal-colony

अवैध कॉलोनी में पार्क और धार्मिक स्थान की जगह भी प्लाटिंग कर बेचने की तैयारी

गुना, 14 मार्च (हि.स.)। गुना में अवैध कॉलोनी बनाए जाने का सिलसिला कॉलोनाइजरों द्वारा खुले आम किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में विद्या सागर कॉलोनी का आया है, जहां के कॉलोनाइजर ने वादे के मुताबिक न तो नालियां बनाईं और न सडक़। उल्टा कवर्ड कॉलोनी की बाउन्ड्री वाल तोड़ दी और इसके पास ही बन रही दूसरी अवैध कॉलोनी में डंपर जाने के लिए रास्ता बना लिया, इसकी जानकारी लगते ही वहां के रहवासी सडक़ों पर उतर आए और जाम लगा दिया। वहां के रविन्द्र भट्ट, सीपी राव, रमेश शर्मा जैसे कई लोगों ने बताया कि विद्या सागर कॉलोनी का निर्माण सन् 2017-18 में कॉलोनाइजर विनय सेंगर, अनिल श्रीवास्तव और अतुल जग्गी ने कराया था। प्लॉट देने के समय कॉलोनाइजरों ने कवर्ड कॉलोनी, नाली, सडक़ और बिजली के खम्बे लगाकर देने को कहा था। उन्होंने बताया कि कॉलोनी तो कवर्ड हो गई, नाली, सडक़ों का आज तक निर्माण नहीं हो सका। बताया गया कि विद्या सागर कॉलोनी को कवर्ड करने के लिए बनी बाउन्ड्री वाल रातों-रात तोड़ दी, इस कॉलोनी के नजदीक ही एक दूसरे कॉलोनाइजर द्वारा बगैर अनुमति के कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है। वहां होने वाले निर्माण के लिए इस कॉलोनी की बाउन्ड्री वाल तोडक़र यहां के रास्ते से डंपरों का जाना बीती रात को तेज हो गया था। रविवार को सुबह के समय वहां रहने वालों ने डंपर निकलने और बाउन्ड्री वाल टूटी होने का माजरा देखा तो वे विरोध पर उतर आए। कॉलोनी के लोगों ने रविवार सुबह एकत्रित होकर वहां से निकलने वाले डंपरों का विरोध किया और जाम लगा दिया। उनका कहना था कि हम यहां से दूसरी अवैध कॉलोनी के निर्माण के लिए ले जाने वाली सामग्री के डंपर नहीं ले जाने देंगे।उनका कहना था कि नाली, सडक़ का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर हम लोग सोमवार को कलेक्टर से मिलने जाएंगे। इनका कहना है - हमने कवर्ड कॉलोनी बनाई है, बाउन्ड्री वाल किसने तोड़ी, इसके बारे में हमें नहीं पता। नाली,सडक़ की जो बात है, उसको हम बनवा रहे हैं। नगर पालिका से पानी की पाइप लाइन डलवा दी है। नगर पालिका को यह कॉलोनी सुर्पुदगी के लिए आवेदन दे रखा है। जो विरोध कर रहे थे, उनसे हमारी बातचीत हो गई है। अनिल श्रीवास्तव कॉलोनाइजर विद्या सागर कॉलोनी हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in