nsui39s-sit-in-protest-against-demanding-40-thousand-by-announcing-ayushman-scheme-in-jamdar-hospital-as-junk
nsui39s-sit-in-protest-against-demanding-40-thousand-by-announcing-ayushman-scheme-in-jamdar-hospital-as-junk

जामदार अस्पताल में आयुष्मान योजना को रद्दी बताकर 40 हजार मांगने के खिलाफ एनएसयूआई का धरना प्रदर्शन

जबलपुर,19,मई(हि.स.)| जिला रेडक्रास सोसायटी पदाधिकारी व राज्य स्तरीय कोरोना सलाहकार समिति में पदस्थ डॉ. जितेन्द्र जामदार के अस्पताल में डॉक्टर द्वारा आयुष्मान योजना को रद्दी बताकर पीडि़त से 40 हजार रूपये की मांग की गई। उपरोक्त आरोप लगाते हुए एनएसयूआई द्वारा बुधवार को मालवीय चौक पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि शहर में आरएसएस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य स्तरीय कोरोना सलाहकार समिति के सदस्य एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के करीबी डॉ. जितेंद्र जामदार के निजी जामदार अस्पताल में के एक डॉक्टर द्वारा एक गरीब मरीज से आयुष्मान कार्ड लगाने के बाद भी 40 हजार रूपये की मांग की जा रही थी । जिसका कारण पूछने पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा भेजे जाने वाली सामग्रियां रद्दी होती है और वह सरकार द्वारा भेजे जा रही सामग्री को लगाकर अपनी अस्पताल की छवि खराब नहीं करना चाहते। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि इस पूरे मामले का उनके द्वारा वीडियो बना लिया गया है। विडियो में डॉक्टर द्वारा उदाहरण के तौर पर आयुष्मान कार्ड के साथ पैसा देकर करने वाले इलाज को समदडिय़ा मॉल के समान से और बिना पैसा दिए आयुष्मान योजना में दिए जा रहे इलाज को फुटपाथ पर बिकने वाले समान से तुलना की गई हैं। इसके अलावा डॉक्टर द्वारा पैसे न दिए जाने पर मरीज को साफ शब्दों में सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराने को कहा जा रहा है। एनएसयूआई ने डॉक्टर का वीडियो वायरल कर कलेक्टर को सौंपे। ज्ञापन में अस्पताल पर कार्यवाही की मांग की। संगठन ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा गरीबों के इलाज हेतु चलाई जा रही आयुष्मान नि:शुल्क स्वास्थ्य योजना का आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी मरीजों से प्राइवेट अस्पतालों द्वारा बिना बिल के लगातार अनाप-शनाप पैसे लिए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in