nsui-foundation-day-will-be-celebrated-with-great-enthusiasm-all-over-the-state
nsui-foundation-day-will-be-celebrated-with-great-enthusiasm-all-over-the-state

पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा एनएसयूआई का स्थापना दिवस

भोपाल, 06 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का स्थापना दिवस आगामी 09 अप्रैल को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश की सभी जिला इकाइयों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक विपिन वानखेड़े ने मंगलवार को बताया कि भाराछासं. का स्थापना दिवस, जिला एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त स्थापना दिवस कार्यक्रम एनएसयूआई के झण्डावंदन से प्रारंभ होगा। वानखेड़े ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. इंदिरा गांधी द्वारा 9 अप्रैल 1970 को छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिये जाने हेतु छात्रों का पूर्ण और राजनैतिक संगठन भाराछासं. का गठन किया गया था। जिसके अंतर्गत एक पृथक संविधान तथा ध्वज को भी आकार दिया गया। एनएसयूआई के गठन के बाद से ही आज तक छात्र छात्राओं की ज्वलंत समस्याओं के लिये संघर्षशील एवं अपने निहित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये प्रयासरत रहा हैं। वानखेड़े ने कोराना गाईडलाईन का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करें। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in