narsinghpur-unclaimed-container-found-with-8-million-rupees-of-cocaine-driver-conductor-missing
narsinghpur-unclaimed-container-found-with-8-million-rupees-of-cocaine-driver-conductor-missing

नरसिंहपुर: लावारिस मिला 8 करोड़ रुपए की कोवैक्सीन से भरा कंटेनर, ड्राइवर-कंडक्टर गायब

हैदराबाद से कोवैक्सीन के डोज लेकर करनाल पंजाब जा रहा था ट्रक नरसिंहपुर, 01 मई (हि.स.)। एक तरफ जहां वेक्सीन की कमी के कारण देश में वेक्सीनेशन का अगला चरण शुरू नहीं हो पा रहा है, वहीं वेक्सीन की हैंडलिंग में लापरवाही देखने में आ रही है। वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन में बड़ी लापरवाही का एक मामला शनिवार को सामने आया। नरसिंहपुर में करेली बस स्टैंड के पास सड़क किनारे एक कोल्ड चेन का कंटेनर ट्रक शनिवार को लावारिस हालत में चालू खड़ा मिला है। ट्रक कोवैक्सीन के डोज़ से भरा हुआ था और हैदराबाद से पंजाब के करनाल जा रहा था। एक्सिस बैंक के सामने एक कंटेनर ट्रक शुक्रवार रात से चालू हालत में खड़ा हुआ था। जब कंटेनर शनिवार सुबह तक उसी स्थिति में दिखाई दिया, तो स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ट्रक उस समय भी चालू था और उसके ड्राइवर कंडक्टर गायब थे। पुलिस ने जब गाड़ी के कागजों की जांच की तो पता चला कि यह कंटेनर ट्रक गुड़गांव की टीसीआई कोल्ड चेन सॉल्यूशन कंपनी का है जो कि भारत बायोटेक कंपनी की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की 2 लाख 40 हजार डोज लेकर हैदराबाद से पंजाब के करनाल जा रहा था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो चला कि कंटेनर में 364 बड़े बॉक्स में यह कोवेक्सीन स्टोर की हुई थी जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया। पुलिस ने ड्राइवर के मोबाइल नम्बर की लोकेशन ट्रेस की तो उसका फ़ोन 15 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर बाईपास के आगे फोरलेन किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। कंपनी ले गई कंटेनर पुलिस ने लावारिस हालत में खड़े कंटेनर की सूचना कंपनी के नागपुर ऑफिस को दी थी। वहां से दोपहर बाद दूसरा स्टाफ नरसिंहपुर आया और कंटेनर को लेकर रवाना हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय पचौरी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in