mp-in-four-big-cities-the-number-of-healthy-people-on-the-second-day-is-more-than-the-new-infected
mp-in-four-big-cities-the-number-of-healthy-people-on-the-second-day-is-more-than-the-new-infected

म.प्र.: चार बड़े शहरों में दूसरे दिन भी स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा

भोपाल, 01 मई (हि.स.)। कोरोना संकट के दौरान लगातार आ रही नकारात्मक खबरों के बीच यह खबर एक अच्छा संकेत मानी जा सकती है। प्रदेश के चार बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में लगातार दूसरे दिन भी स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा रही। हालांकि संक्रमण की दर कम नहीं हो रही है। बीते 24 घंटे में इन चार शहरों में 6639 व्यक्ति स्वस्थ हुए जबकि 5379 नए केस मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर अब भी चिंता का विषय बनी हुई है, हालांकि इसमें मामूली कमी हुई है। सबसे ज्यादा संक्रमण की दर ग्वालियर में 28 फीसद है। भोपाल और जबलपुर में यह 24 फीसद रही है। जबकि सबसे कम संक्रमण दर इंदौर में 18% है। यहां स्वस्थ होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। नए मरीजों की संख्या भी कम नहीं हो रही है और बीते एक सप्ताह से यहां हर दिन 18 सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। भोपाल: लगातार नए संक्रमितों की संख्या 17 सौ से ऊपर- राजधानी भोपाल में कोरोना की स्थिति चिंताजनग बनी हुई है। यहां संक्रमण की दर 24 फीसद पर कायम हुई है। 17 सौ के ऊपर ही मरीज रोजाना आ रहे हैं। हालांकि बीते 2 दिन से स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी सुधार हुआ है। यहां 24 घंटे में 1683 संक्रमित मिले हैं, जबकि 2589 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 6 संक्रमितों की जान भी गई है। राजधानी में वर्तमान में एक्टिव केस 13 हजार से ज्यादा हैं। इंदौर: सातवें दिन नए संक्रमितों की संख्या 18 सौ के पार- प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा टेस्ट इंदौर में ही हो रहे हैं। यहां 24 घंटे में 10475 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 1832 मरीज सामने आए। यह लगातार 7वां दिन है, जब यहां नए केस 18 सौ से ऊपर आए हैं। बीते 24 घंटों में 08 मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि संक्रमण दर अन्य तीनों बड़े शहरों से काफी नीचे 18 फीसद पर है। यहां लगातार दूसरे दिन भी 2 हजार से ज्यादा (2110) मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव केस भी घटकर 11 हजार 992 हो गए हैं। ग्वालियर: दो दिन बाद फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या- शहर में पिछले दो दिन से नए केस एक हजार के नीचे आ रहे थे। लेकिन 24 घंटे में 3996 की जांच की गई, जिसमें 1105 मरीज आए हैं। संक्रमण दर में भी 01 फीसद की राहत है। एक दिन पहले यहां पर संक्रमण दर 29 फीसद थी। लेकिन अब यह घटकर 28% पर आ गई है। 1136 स्वस्थ भी हुए। एक्टिव केस 8 हजार 604 हैं। ग्वालियर में मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। सरकारी रिकॉर्ड में भले ही 6 की मौत बताई गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार शहर के कोविड अस्पतालों में 9 माह की गर्भवती समेत 41 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 33 ग्वालियर के थे। जबलपुर: सात दिनों में 5 प्रतिशत सुधरा रिकवरी रेट- यहां संक्रमण दर 29 फीसद से कम होकर 24 फीसद पर आ गई है। वहीं रिकवरी रेट भी 85 फीसद पर पहुंच गया है। पिछले सात दिनों में इसमें 5 फीसद का सुधार हुआ है। 30 अप्रैल तक शहर में एक्टिव केस 6020 हो गए हैं। 3978 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबलपुर में 24 घंटे में 3138 सैंपल की रिपोर्ट में 759 नए संक्रमित सामने आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 10 हो गई है। 804 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे। 8 मरीजों की मौत भी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in