mla-reached-rain-purchase-center-and-health-center-said--take-care
mla-reached-rain-purchase-center-and-health-center-said--take-care

बरसत खरीदी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विधायक, कहा-सावधानी बरतें

गुना, 21 मई (हि.स.) । पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने ब्लाक के गांवों में घूमकर ग्रामीणों के हाल-चाल जाने। इस दौरान सिंह ने दर्जन भर गांवों का दौरा किया। उन्होंने बरसत उप स्वास्थ्य केंद्र में वितरित की जाने वाली दवाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने स्टाफ की कमी से अवगत कराया। इस दौरान विधायक सिंह ने बीएमओ लक्ष्मीकुमार को समस्या हल करने के निर्देश देकर स्टाफ की व्यवस्था किए जाने को कहा। जिस पर बीएमओ ने कहा कि कल से ही स्टाफ की पूर्ति कर दी जाएगी। विधायक ने सभी ग्रामीणों व बुजुर्गों से हाल-चाल पूछे और सभी को कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बहुत जरूरी काम होने पर ही अपने घरों से बाहर जाएं और हमेशा मास्क लगाकर रखें। स्वास्थ्य केंद्र के बाद विधायक ने तुलाई केंद्र बरसत पर किसानों से मुलाकात की और कहा कि आप लोगों की तुलाई समय पर हो रही है, तो कुछ किसानों ने कहा अभी बंद है। जिस पर विधायक ने समिति प्रबंधक से बात की और पूछा की तुलाई बंद क्यों है, जिस पर प्रबंधक ने कहा कि खेतों में पानी भर गया था। विधायक ने तुलाई केंद्र पर भी सभी से सावधानी रखने के लिए कहा। उन्होंने समिति वालों और मजदूरों से भी कोविड नियमों का पालन करने की बात कही। ग्राम पीपलखेड़ी में विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि आप सबको जब भी मेरी जरूरत लगे आप मुझे तुरंत बताएं मैं आपकी समस्या को तुरंत हल करने की पूरी कोशिश करूंगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in