mla-kashyap-inaugurated-oxygen-plant-in-divisional-railway-hospital
mla-kashyap-inaugurated-oxygen-plant-in-divisional-railway-hospital

मंडल रेल चिकित्सालय में विधायक काश्यप ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

रतलाम, 13 जून (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल रेलवे चिकित्सालय में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त प्लांट का उद्घाटन रविवार को क्षेत्रीय विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा किया गया। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए मरीजों को ऑक्सीजन की यथाशीघ्र आपूर्ति के लिए रेलवे की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काश्यप फाउंडेशन ने सीएसआर के अंतर्गत काफी कम समय में मंडल चिकित्सालय में 17 लाख की लागत का ऑक्सीजन प्लांट लगाया। उद्घाटन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए.के. मालवीय सहित मंडल के अन्य अधिकारी, रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर्स उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट की 150 लीटर/मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है। इतने ऑक्सीजन से मंडल चिकित्सालय के 20 बेडों पर एक साथ ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जा सकता है। मंडल चिकित्सालय में इसके लिए अलग-अलग वार्डों में 20 बेड पर पाइप लाइन की व्यवस्था की गई है। मंडल रेलवे चिकित्सालय में ऑक्सिजन प्लांट आरंभ होने से चिकित्सालय में एक विशेष सुविधा उपलब्ध हो गई है इससे मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता तो सुनिश्चत होगी ही चिकित्सालय कर्मियों को भी ऑक्सीजन के लिए होने वाली भाग-दौड़ से मुक्ति मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in