पर्यावरण और वैक्सीनेशन जन-जागरूकता के लिए मंत्री डंग ने की 60 कि.मी. साइकिल यात्रा

minister-for-environment-and-vaccination-public-awareness-dung-did-60-kms-cycling-tour
minister-for-environment-and-vaccination-public-awareness-dung-did-60-kms-cycling-tour

एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ मन्दसौर से नीमच तक साइकिल रैली में की सहभागिता भोपाल, 25 जून (हि.स.) । पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने शुक्रवार की सुबह एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ मन्दसौर से नीमच तक की 60 कि.मी. की पर्यावरण सुरक्षा-संरक्षण और कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जन-जागरूकता साइकिल रैली में सहभागिता की। डंग ने अपनी इस साढ़े चार घंटे की साइकिल यात्रा में जगह-जगह लोगों को मानसून के दौरान पौध-रोपण करने, पर्यावरण संरक्षण और कोविड टीकाकरण के लिए अपील की। डंग ने मल्हारगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साइकिल रैली का शुभांरभ सुबह मन्दसौर में मंत्री डंग के साथ सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपाल सिसोदिया ने किया। डंग ने पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़, हिंगोरिया बालाजी आदि विभिन्न गाँव में लोगों को वैक्सीनेशन से मानव जीवन और अधिक से अधिक पौध-रोपण से पर्यावरण को होने वाले लाभों के बारे में समझाया। उन्होंने कहा वैक्सीनेशन से हम कोरोना से निजात पाने में सफल होंगे वहीं अधिक से अधिक पौध-रोपण से वातावरण में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। नीमच में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने साइकिल रैली का स्वागत किया। डंग ने रैली के बाद मन्दसौर जिले के सीतामउ में कान्हा मांगलिक भवन और आशा कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में भाग भी लिया। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in