instructions-to-wear-masks-in-karela-mela-meeting
instructions-to-wear-masks-in-karela-mela-meeting

करीला मेला बैठक में दी मास्क पहनने की हिदायत

अशोकनगर, 20 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के प्रसिद्ध जिले के मां जानकी मंदिर स्थित करीला में रंग पंचमी पर भरने वाले तीन दिवसीय मेले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां नृत्यांगनाओं के राई नृत्य पर रोक लगाने के साथ बर्तन आदि की दुकानों, मनोरंजन के झूलों पर प्रतिबंध लगाने के बाद शनिवार को प्रशासन ने करीला मेले की व्यवस्थाओं को लेकर करीला मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की। बैठक में कलेक्टर अभय वर्मा ने अधिकारियों को तमाम जिम्मेदारियां के दायित्व सौंपे। वहीं बैठक में एक पुरानी कहावत चरितार्थ होती दिखी कि गुरु जी गुड़ खायें और गुलगुले से परहेज बतायें, बैठक में देखने में आया कि जिस कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राई नृत्य पर प्रतिबंध के साथ कई और प्रतिबंध लगाये गए वहीं मेले में मास्क और सामाजिक दूरी का उपयोग करने की हिदायत देने वाले अधिकारी बैठक में बिना मास्क पहने और बिना सामाजिक दूरी के इस तरह की हिदायतें देते नजर आए। कलेक्टर अभय वर्मा ने जिले के तहसील बहादुरपुर के करीला धाम माता मंदिर परिसर में आयोजित करीला मेला की तैयारियों हेतु पूर्व में विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। कलेक्टर वर्मा ने निर्देशित किया कि जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह तथा करीला माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा करीला मेला के संबंध में लिए गए निर्णयों का सख्ती से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाए। आसपास के जिलों में लिए गए निर्णय के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर निर्णयों की जानकारी से अवगत कराया जाए। जिससे कम संख्या में श्रद्धालु आएं तथा कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि करीला धाम मे श्रद्धालु कम संख्या में आने की अपील के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा सभी दायित्वों का निर्वहन समय से पूर्ण किया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि भीड़ की संख्या को कम करने के लिए निकटवर्ती जिलों तथा ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक प्रचार किया जाएं। करीला धाम में पूजन सामग्री तथा खाने पीने की वस्तुओं के अतिरिक्त कोई भी अन्य दुकान न लगे इस पर विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए 300 टैंकरों की व्यवस्था किए जाने तथा दो अतिरिक्त बोर कराए जाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिएं। साथ ही उन्होंने पेयजल हेतु टैंकर रिफिलिंग पॉइंट बढाए जाने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in