guna-mla-inquired-about-the-well-being-and-arrangements-of-the-patients
guna-mla-inquired-about-the-well-being-and-arrangements-of-the-patients

गुना विधायक ने मरीजों के जाने हाल-चाल, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

गुना, 15 मई (हि.स.) । गुना विधायक गोपीलाल जाटव शनिवार को कैन्ट क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होने भाजपा नेता ज्ञानी राम राठौर के निवास स्थान पहुंचकर उनके पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और बिलखते परिवार को ढांढस बंधाया, वही राकेश राठौर के पिताजी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके पश्चात केंट चिकित्सालय पहुंच कर इलाज करा रहे मरीजों से हालचाल जाने और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान विधायक विवेक कॉलोनी होते हुए मातापूरा पहुंचे, जहां लोगों से मुलाकात कर उन्हें मास्क लगाने और सैनिटाइजर्स से हाथ धोने की सलाह देने के साथ टीका लगवाने का अनुरोध भी किया। इस दौरान क्षेत्र में हैंडपंप खराब होने की जानकारी सामने आई। जिस पर तत्काल विधायक श्री जाटव ने पीएचई अधिकारी गिर्राज अग्रवाल को निर्देशित कर हेडपंप की पाइप लाइन डालकर ठीक करने को कहा। इसी के साथ तत्काल टैंकर भेजने के निर्देश भी दिए। बनेगी पक्की चौपाल इस मौके पर बीच बस्ती में चौपाल पक्की बनाने के लोगों ने विधायक से अनुरोध किया। जिसे विधायक ने स्वीकार करते हुए हुए प्रस्ताव आदिम जाति के भेजने की बात कहीं। इस दौरान विधायक पटेल नगर, जाट मोहल्ला, गुलाबगंज, तकिया मोहल्ला, डोंगापुरा, खटीक मोहल्ला, सदर बाजार क्षेत्र में लोगों से घर पर रहने का आग्रह किया। इसके बाद वार्ड 32, 33 की राशन दुकान पर पहुंचे, जहां लोगों से पूछा कि राशन ठीक मिल रहा है कि नहीं। इसी के साथ दुकानदार से भी लोगों को सही तरीके से राशन देने को कहा विधायक श्री जाटव ने लोगों से कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य की दोनों सरकारें आपके साथ हैं। इस दौरान भाजपा नेता रमेश पुरी पटेल, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश झा, वरिष्ठ भाजपा नेता बारेलाल धाकड़, पप्पू चौधरी, इसरार अहमद, अमजद खान मंसूरी, मनीराम प्रजापति आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in