girls-are-increasing-immunity-and-ability-by-taking-training-in-yoga-exercise
girls-are-increasing-immunity-and-ability-by-taking-training-in-yoga-exercise

योग-व्यायाम का प्रशिक्षण लेकर इम्यूनिटी और क्षमता बढ़ा रही है बालिकाएं

मन्दसौर, 28 जून (हि.स.)। कोरोना दूसरी लहर के पश्चात् सम्भावित तीसरी लहर के साथ ही जहां ब्लेक-व्हाइट तथा येलो फंगस और डेल्टा प्लस भारत में भी प्रवेश कर चुका है। जिससे एक मृत्यु महाराष्ट्र और एक म.प्र. के भी समाचार थे। जहां एक कोरोना तीसरी लहर अथवा अन्य सम्भावित बिमारियों का मुकाबला करने उनके असर-प्रभाव से बचने का सबसे बड़ा माध्यम हमारी इम्यूनिट (रोग प्रतिरोधक क्षमण) तथा फेफड़े मजबूत होना चाहिए और इसके लिये प्रथम दृष्टया सबसे बड़ा उपाय है योग और आयुर्वेद जिसका अनुमोदन डब्ल्यूएचओ ने भी किया है। कोरोना की तीसरी लहर और अन्य बिमारियों के संबंध में जैसा कि कहा जा रहा है बच्चों पर ज्यादा असर हो सकता है और इसीलिये इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये शरीर के भीतरी मुख्य हिस्से फेफड़ों को मजबूत करने के लिये पतंजली प्राणायाम और बाहर से शरीर को बलिष्ठ मजबूत कर रोगों से लड़ने के लिये बालिका गृह अपना घर की नन्हीं-मुन्नी बालिकाओं से लेकर किशोर बालिकाएं योग महर्षि स्वामी रामदेव के पतंजली योग संगठन के जिला प्रभारी योग प्रशिक्षक योग गुरू बंसीलाल टांक से प्रशिक्षण ले रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in