general-manager-inspected-the-ongoing-construction-works-at-habibganj-station
general-manager-inspected-the-ongoing-construction-works-at-habibganj-station

महाप्रबंधक ने हबीबगंज स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

भोपाल, 03 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर, विभागाध्यक्षों, आईआरएसडीसी के अधिकारियों के साथ भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर पुनर्विकास के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के मुख्य भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कवर्ड ओवर प्लेटफॉर्म, कानकोर्स एरिया, एफओबी, प्रकाश व्यवस्था, यात्री सुविधाओं आदि की दिशा में किये जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हबीबगंज स्टेशन पर गत दो-तीन महीने में काफी तीव्र गति से कार्य हुए हैं, जो कि संतोषजनक है। उन्होंने 31 मार्च 2021 तक हबीबगंज स्टेशन के पुनर्विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के पूरा होने की उम्मीद जताई। स्टेशन निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक ने हबीबगंज कैरिज एवं वैगन वाशिंग डिपो पहुंचकर वहां पर निर्माण की गई नई बिल्डिंग एवं बायो लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने ट्रेनों के अनुरक्षण एवं संरक्षा उपकरणों तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वाशिंग डिपो की कार्य प्रणाली, उत्तम व्यवस्था एवं प्रदर्शन के लिए समूह पुरस्कार घोषित किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हबीबगंज ट्रैक मशीन डिपो पहुँचकर ट्रैक मशीन की कार्य प्रणाली का जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने बरखेड़ा से बुदनी (घाट सेक्शन) के मध्य निर्माणाधीन 26.5 किलोमीटर रेल लाइन तिहरीकरण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस खण्ड पर बन रहीं सुरंगें, ओवर पास, अंडर पास, वन्य जीवों को पानी पीने के लिए डैम आदि के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in