demonstration-on-increase-in-the-price-of-petrol-and-diesel-and-due-to-inflation
demonstration-on-increase-in-the-price-of-petrol-and-diesel-and-due-to-inflation

पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी व महंगाई को लेकर दिया धरना

गुना, 6 जून (हि.स.) । पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी का सीधा असर महंगाई पर पड़ रहा है। महंगाई की वजह से आमजन ही नहीं बल्कि किसान, व्यापारी, समेत हरेक वर्ग के लोग परेशान हैं। हाल यह है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की मार पर डीजल-पेट्रोल के भाव में रोजाना बढ़ोतरी के कारण खाद्यान्न, सब्जी, फल, निर्माण क्षेत्र और यात्री किराया पर भी बढ़ रहा है। बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन द्वारा शासकीय महाविद्यालय चांचौड़ा बीनागंज परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे बढ़ती हुई महंगाई, कोरोना संकट लॉक डाउन के दौरान बढ़ी बेरोजगारी के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। नगर में धरना-प्रदर्शन का आरंभ गांधी प्रतिमा पर विधायक प्रतिनिधि कैलाश चौकसे, प्रदीप सोनी, गजेंद्र सिंह चौहान, नारायण सिंह भील, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सौरव यादव, किसान कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष शिवराज मीणा देदला, सर्जन सिंह शिल्पकार जिला महासचिव आईटी सेल कांग्रेस आदि ने पुष्पहार अर्पण कर किया। बढ़ती महंगाई से परेशानी इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सौरव यादव ने बताया की पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी से महंगाई बहुत तेजी से बढ़ गई है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने मध्यम वर्गीय परिवारों के बजट पर काफी असर डाला है। वहीं कोरोना संक्रमण काल मे राज्य में आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहाल है। कोविड-19 महामारी ने भारत को इस समय अपने सबसे खराब और सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में पहुंचा दिया है न सिर्फ लोग बीमार हो रहे है बल्कि मौतें भी हो रही हैं। स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमराती नजर आती है। कोरोना संकट व लॉकडाउन के चलते पैदा हुआ आजीविका का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। एक साल बाद भी युवा, मजदूर, मध्यम वर्गीय लोग बेरोजगारी की समस्या से उबर नहीं पाए है। धरना- प्रदर्शन के दौरान शासन की गाइडलाइन कोरोना वायरस का पूर्ण से पालन किया गया। वहीं राज्य सरकार व केंद्र सरकार इस ओर ध्यान न देकर लोगों के साथ अन्याय कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in