congress-doing-politics-in-the-name-of-dalits-deprived-babasaheb-of-bharatratna-arya
congress-doing-politics-in-the-name-of-dalits-deprived-babasaheb-of-bharatratna-arya

दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने बाबासाहेब को भारतरत्न से वंचित रखाः आर्य

-दमोह में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दमोह, 11 अप्रैल (हि.स.)। दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने दलितों के मसीहा और प्रेरणास्त्रोत संविधान निर्माता बाबासाहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। उनके नाम पर कांग्रेस सिर्फ राजनीति करती रही, ताकि उसे दलितों और वंचितों के वोट मिल सके। आज अगर बाबासाहेब के जीवन से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में संवारनें का काम किसी ने किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कांग्रेस ने तो बाबासाहेब को भारतरत्न से भी वंचित रखा था, बाबा साहब को यह सम्मान देने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। यह बात भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने रविवार को नीलकमल गार्डन में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में कही। सम्मेलन को प्रदेश शासन के मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटिक एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने भी संबोधित किया। भाजपा ने हमेशा की दलितों, वंचितों की चिंता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दलितों और वंचितों की हमेशा चिंता की है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानवदर्शन को मंत्र मानकर भाजपा की सरकार ने समाज के सबसे अंतिम पायदान के व्यक्ति की चिंता की है। दलितों को उनका हक और अधिकार देने का काम भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में सबसे अधिक कांग्रेस की सरकारें रही, लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग की भलाई के लिए कोई भी ठोस काम नहीं किया। कांग्रेस ने हमेशा इस वर्ग को शिक्षा से वंचित रखा, ताकि वे उनके वोट बैंक बने रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान निर्माता बाबासाहेब डा. भीमराव अंबेडकर जी की जन्मस्थली महू में स्मारक बनाया गया। अनुसूचित जाति वर्ग अब कांग्रेस की लोक लुभावन बातों में नहीं आने वाला। दलित वर्ग अब भाजपा के साथ है, क्योंकि उसे पता है कि कौन से दल और कौन सी सरकार उनके लिए काम कर रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आने वाली 17 तारीख को अनुसूचित जाति के सभी बंधु भाजपा के पक्ष में मतदान कर ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि अनुसूचित समाज शिक्षा की ओर अग्रसर करने की आज जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी ने इस वर्ग की चिंता की और ऐसी योजनाएं बनाई जिसके माध्यम से अनुसूचित वर्ग के बेटा-बेटियों को उच्च संस्थानों में शिक्षा मिले। नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए पार्टी प्रत्याशी श्री राहुल सिंह लोधी के लिए हर बूथ पर जुट जाने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री के साथ मिलकर दमोह का विकास करूंगाः राहुल सिंह लोधी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने कहा कि दमोह का विकास हमेशा मेरी प्राथमिकता में रहा है। कांग्रेस की सरकार में दमोह के विकास को लेकर मैं जब भी मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करता था तो वे इसे अनसुना कर देते थे। दमोह के विकास को लेकर उन्होनें कोई रूचि नहीं दिखाई। दमोह में मेडिकल कालेज खुले, जिसका लाभ यहां के हर वर्ग को मिले, लेकिन कमलनाथ ने इसे भी अनसुना किया। दमोह के विकास के लिए मैंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज तो शुरूआत है, आगे और भी विकास के काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर दमोह में होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मयंक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in