chief-minister-shivraj-visited-the-site-of-the-mother-narmada-in-the-bay-of-khambhat-at-the-site-of-sangal
chief-minister-shivraj-visited-the-site-of-the-mother-narmada-in-the-bay-of-khambhat-at-the-site-of-sangal

मुख्यमंत्री शिवराज ने खंभात की खाड़ी में मां नर्मदा के समुद्र में संगल स्थली पर किए दर्शन

भोपाल, 01 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को सीएम शिवराज ने गुजरात में खंभात की खाड़ी में नर्मदा के समुद्र में संगल स्थली पर दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी उनके साथ मौजूद रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा ‘त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे! आज का दिन हमारे जीवन का सौभाग्य का दिन है। नर्मदा मैया खंभात की खाड़ी में जहां समुद्र से मिलती हैं, वहां संगम पर मां नर्मदा के दर्शन किये। अमरकंटक से निकली हुई नर्मदा मैया मध्यप्रदेश और गुजरात की जीवनरेखा हैं। ये साक्षात हमारे लिए मां हैं। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा केवल जल नहीं देतीं, इनके जल से खेतों में फसलें लहलहाती हैं, हमें बिजली मिलती है। जिस मां रेवा के तट पर एक नहीं, अनेक साधु-संतों ने तपस्या करके मानवता को नया मार्गदर्शन दिया है, आज उस रेवा मैया के पवित्र संगम स्थल, जहां समुद्र से आकर मिली हैं, पर आकर हम धन्य हो गये। सीएम शिवराज ने देश और प्रदेश के कोरोना मुक्त होने की कामना करते हुए कहा कि मां नर्मदा से यही प्रार्थना है कि हे मां सुख, समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि सबकी जिंदगी में आये। समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का निर्माण हो, #AatmanirbharBharat बने, #COVID19 समाप्त हो और यहां से नदियों के संरक्षण व पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी प्रबल हुआ है। मां नर्मदा से यही प्रार्थना है कि हमें ये सभी संकल्प पूरे करने का आशीर्वाद दें और हम इन्हें पूर्ण कर सकें। यही मैया के चरणों में प्रार्थना है। हर हर नर्मदे! हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in