chief-minister-appeals-to-citizens-to-wear-masks-follow-social-distancing
chief-minister-appeals-to-citizens-to-wear-masks-follow-social-distancing

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से की मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील

भोपाल, 23 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवहाज सिंह चौहान ने राज्य में सभी शहरों, नगरों और अन्य स्थानों पर सायरन बजाकर आम लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति सचेत करने के लिए जागरूक किया गया। वे मंगलवार सुबह 11 बजे राजधानी भोपाल के भवानी चौक पहुंचे और मास्क वितरण अभियान में शामिल हुए। उन्होंने नागरिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दुकानों के सामने गोल घेरे बनाकर आपस में उचित दूरी बनाये रखने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शहीद दिवस है। भारत माता के पैरों से परतंत्रता की बेडिय़ाँ उतारने के लिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूँ। वे देश के लिए शहीद हुए और हमें देश के लिए जीना होगा। राष्ट्र की प्रगति एवं समाज की उन्नति में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने से हम 90 फीसदी तक अपने आप को कोविड19 से सुरक्षित कर सकते हैं। अगर हम मास्क लगाते हैं तो खुद को तो बचाते ही हैं, साथ ही अपने परिवार को और समाज को भी बचाते हैं। 11 बजे सायरन बजाने का कार्यक्रम केवल एक कर्मकांड नहीं है। यह आपको सावधान करने का अभियान है! यह आपको याद दिलाएगा कि अभी कोविड19 खत्म नहीं हुआ है, इससे हमें बचने की जरूरत है। हमें लॉकडाउन की ओर नहीं जाना है, लेकिन असावधान भी नहीं होना है। हम सब कोरोना के विरुद्ध एकजुट हो जायें। काम-धंधे चलते रहें, लेकिन मास्क लगायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। मैं रोज़ घूम-घूम कर लोगों को मास्क लगा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री रोड पर घूमकर लोगों को जागरुक कर सकता है, तो क्या आप सभी की जि़म्मेदारी नहीं है अपना कर्तव्य पूरा करने की? आप सबसे एक और अपील करता हूं कि गरीबों को मास्क उपलब्ध कराइये। सरकार भी इस कार्य के लिए प्रयासरत है। मुझे विश्वास है कि पहले भी हमने कोरोना को हराया है, फिर सबके सहयोग से इसे हराने में सफल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in