capacity-of-capsicum-cultivated-with-the-help-of-horticulture-department
capacity-of-capsicum-cultivated-with-the-help-of-horticulture-department

उद्यानिकी विभाग की मदद से शिमला मिर्च की खेती ने कौशल को किया मालामाल

अनूपपुर, 05 फरवरी (हि.स.)। कृषक कौशल के लिए शिमला मिर्च की खेती लाभ का धंधा बन गई है। किन्तु उन्हें इस स्थिति में पहुंचाने में उद्यानिकी विभाग की ड्रिप सिस्टम योजना की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिले के कोतमा जनपदीय अंचल के कौशल को उद्यानिकी फसलों के विस्तार के लिए उद्यानिकी विभाग वर्ष 2016-17 में एक हेक्टेयर रकबे में ड्रिप सिस्टम का लाभ दिया गया था। इसके बाद उन्हें विभाग से पावर ट्रिलर, पावर बिडर एवं पावर स्प्रे पम्प योजना का लाभ भी दिया गया। नतीजतन ड्रिप पद्घति की सुविधा की बदौलत कौशल उद्यानिकी फसलों की खेती से भरपूर कमाई करने लगा। विभाग की मदद से मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत जुलाई-अगस्त माह में ड्रिप पद्घति से शिमला मिर्च की खेती करके भरपूर उत्पादन प्राप्त किया। आज इसकी स्थानीय बाजार में बिक्री से अच्छी आय प्राप्त हो रही है। जबकि खेती पर कुल 30-40 हजार रुपये की लागत आई थी। कौशल को इसके उत्पादन से सवा लाख रुपये की आय होने का अनुमान है। कौशल बताते हैं कि ड्रिप पद्घति की सहायता से उगाई गई उद्यानिकी फसलों की कमाई से उन्हें भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है। शिमला मिर्च के उत्पादन से 85 हजार रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त होने का अनुमान है। सहायक उद्यानिकी संचालक बीडी नायर ने बताया कि अनूपपुर जिले में उद्यानिकी फसलों के जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in