मप्र: जबलपुर और शहडोल संभागों में गिर सकते हैं ओले, चलेगी आंधी

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 24 मार्च से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो गया है।
मप्र: जबलपुर और शहडोल संभागों में गिर सकते हैं ओले, चलेगी आंधी

भोपाल,एजेंसी । मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 24 मार्च से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके प्रभाव से शनिवार को जबलपुर-शहडोल संभाग में ओले गिर सकते हैं, जबकि भोपाल संभाग में बादल छाए रहेंगे। चंबल संभाग तथा ग्वालियर-दतिया जिलों में कहीं-कहीं बारिश-ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान तेज आंधी भी चलेगी।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। इस कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 कि.मी. प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा में बादल छाए रहेंगे। बिजली गिर भी सकती है। चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया जिलों में कहीं-कहीं, शहडोल-जबलपुर संभाग के सभी जिलों में ओले गिर सकते हैं। इस दौरान तेज आंधी भी चल सकती है।

रविवार को भोपाल संभाग के जिलों और नर्मदापुरम में ओलावृष्टि के आसार हैं। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। रीवा, सागर, चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना। शहडोल-जबलपुर संभाग में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलेगी। मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मेश्राम ने बताया कि वेदर डिस्टर्बेंस का असर 24 मार्च से ज्यादा दिख रहा है। इससे प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि होगी। वहीं, 40 से 60 कि.मी. प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलेगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in