anuppur-due-to-the-absence-of-culvert-the-rain-gets-bad-in-the-rain-the-farmer-refuses-to-give-the-land
anuppur-due-to-the-absence-of-culvert-the-rain-gets-bad-in-the-rain-the-farmer-refuses-to-give-the-land

अनूपपुर: पुलिया के अभाव में बारिश में सडक़ हो जाती है बदहाल,किसान ने जमीन देने से किया इंकार

अनूपपुर, 18 मई (हि.स.)। जनपद अनूपपुर के ग्राम दैखल के वार्ड क्रमांक 12 स्थित बंधवा टोला में बारिश के दौरान सडक़ की मिट्टी बह जाने के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ अब ग्रामीणों की मुसीबत बन गई है। ग्रामीणों का इस मार्ग पर चलना दूभर हो गया है।दूसरी ओर ग्राम पंचायत सहित जिला पंचायत द्वारा अबतक किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। ग्राम दैखल की यह सडक़ पानी के बहाव में कटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे दैखल के अंतिम छोर में बसे आदिवासी समुदाय के निवासरत लगभग 250 से अधिक की आबादी प्रभावित है। मार्ग टूट जाने से लोगों को लंबी दूरी तय कर पयारी मार्ग होते हुए ग्राम पंचायत दैखल आना पड़ रहा है। इसमें आपातकालीन वाहन भी गांव नहीं पहुंच पाते। ग्रामीण भी मुख्य मार्ग व रेलवे स्टेशन जाने के लिए पयारी मार्ग का उपयोग करते हैं। जिनमें उन्हें लगभग दो किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा सडक़ पर मिट्टी डालवा गया था, लेकिन बारिश के तेज बहाव के कारण वह बह गया था। जिसके बाद आजतक कोई सुधार कार्य नहीं हो सका है। पुलिया के लिए किसान नहीं दी जमीन सडक़ की बदहाल हालत के सुधार में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें पंचायत द्वारा क्षतिग्रस्त सडक़ के पास पुलिया निर्माण का प्रस्ताव रखा। लेकिन पुलिया निर्माण के लिए संबंधित किसान ने अपनी जमीन देने से मनाही कर दी। किसान का कहना था कि पुलिया निर्माण के बाद बहने वाले पानी से उसकी शेष जमीन की फसल बर्बाद हो जाएगी और खेत में अन्य स्थानों की मिट्टी का भराव हो जाएगा। किसान की मनाही के बाद पंचायत का प्रस्ताव फिर ठंडे बस्ते में चला गया है। ग्राम पंचायत दैखल सचिव सतानंद शर्मा का कहना हैं कि बंधवा टोला में ग्रेवल मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है पुल निर्माण की सहमति भी बनाई जा रही है जल्द ही मार्ग को सुगम बनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in