36th-young-scientist-congress-from-23rd-march-vikram-university-will-host
36th-young-scientist-congress-from-23rd-march-vikram-university-will-host

36वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस 23 मार्च से, विक्रम यूनिवर्सिटी करेगा मेजबानी

रिसर्च पेपर भेजने की अंतिम तिथि 26 फरवरी भोपाल, 04 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, भोपाल द्वारा 36वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन इस बार वर्चुअल माध्यम से 23 से 26 मार्च 2021 के दौरान किया जायेगा। कांग्रेस की मेजबानी विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन करेगा। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने गुरुवार शाम को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में मध्यप्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय, कॉलेज और रिसर्च संस्थान में कार्यरत रिसर्च स्कॉलर्स, फेकल्टी मेम्बर्स एवं वैज्ञानिक अपना रिसर्च पेपर 26 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिसर्च पेपर भेजने के लिए 19 विषयों का चयन किया गया है। इन विषयों में कृषि विज्ञान, एन्थ्रोपोलॉजी एवं बिहेवियर साइंसेज, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिकल साइंसेज, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, अर्थ एंड वायुमंडल विज्ञान, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्रार निक्स इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, गृह विज्ञान, लाइफ साइंसेज, गणित विज्ञान, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, आयुष सहित मेडिकल साइंसेज, न्यू बायोलॉजी (बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोफिजिक्स, बायोइन्फॉरमेटिक्स एवं मालीक्युलर बायोलॉजी) फॉर्मास्युटिकल साइंसेज, फिजिकल साइंसेज, प्लांट साइंसेज एवं वेटरनरी साइंस तथा पशु पालन शामिल है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.mpysc.in एवं परिषद् की वेबसाइट www.mpcost.gov.in पर उपलब्ध है। रिसर्च पेपर ऑनलाइन भेजने के बाद प्रिंट कॉपी‘संयोजक, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, विज्ञान भवन, नेहरू नगर, भोपाल-462003 को 2 मार्च 2021 तक प्रेषित किये जा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in