125-million-mahamrityunjaya-chanting-and-navchandi-rituals-started-for-the-liberation-from-corona
125-million-mahamrityunjaya-chanting-and-navchandi-rituals-started-for-the-liberation-from-corona

कोरोना से मुक्ति के लिए सवा लाख महामृत्युंजय जाप एवं नवचंडी अनुष्ठान हुआ प्रारंभ

मंदसौर, 03 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के कारण असमय राष्ट्रभर में हो रही अकाल मृत्यु और बड़ी संख्या में बीमार हो रहे नागरिक गणों को बीमारी से मुक्ति मिले और यह कोरोना महामारी राष्ट्र से जड़मूल से खत्म हो, इसके लिए यहां सोमवार से सवा लाख महामृत्युंजय जाप एवं नवचंडी अनुष्ठान शुरू हुआ है। इस अनुष्ठान का आयोजन अग्रवाल समाज नरसिंह मंदिर ट्रस्ट मंदसौर द्वारा राष्ट्रहित में पंच दिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय जाप एवं नवचंडी अनुष्ठान आज से जनकुपुरा स्थित श्री नरसिंह मंदिर परिसर में किया जा रहा है। यह अनुष्ठान भगवान महादेवजी काे गुड़ के पानी से स्नान और जलाभिषेक करके पंडित संदीप उपाध्याय के आचार्यत्व में विद्वान पंडित पंकज उपाध्याय , प.गोपाल त्रिवेदी , पं. मनीष त्रिपाठी , पंडित रामकिशन शर्मा ने प्रारंभ किया है। जप प्रतिदिन विद्वान पंडित गण प्रातः 11 से संध्या 5 बजे तक करेंगे। शुक्रवार को हवन पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। महामृत्युंजय जप अनुष्ठान आरंभ अवसर पर समाज की ओर से संकल्प ग्रहण करने हेतु नरसिंह मन्दिर ट्रस्ट सचिव राजमल गर्ग, ट्रस्टी गण नरेंद्र अग्रवाल, सुनील बंसल, एवं महावीर प्रकाश अग्रवाल, ओम अग्रवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल ने कहां कि कोविड-19 के कारण पूरे राष्ट्र में व्यवस्था चरमरा गई है। हर व्यक्ति परेशान है बीमारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है अस्पतालों में जगह नहीं है और अनेक लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए अग्रवाल समाज ने राष्ट्रहित की भावना के तहत सवा लाख महामृत्युंजय जप करवाए जाने का निर्णय लिया। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in