पर्यटन नगरी मनाली में चरस के साथ एक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालते ही छोटे बड़े नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के आदेश जारी किए हैं।
पर्यटन नगरी मनाली में चरस के साथ एक गिरफ्तार

कुल्लू, एजेंसी। थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालते ही छोटे बड़े नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के आदेश जारी किए हैं। नशा तस्करी का मामला पर्यटन नगरी मनाली में उस दौरान सामने आया जब पुलिस वीरवार देर रात वोल्वो बस स्टेंड के समीप गश्त पर थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वोल्वो बस स्टेंड में कुछ लोग छोटे स्तर पर नशा बेचने का काम करते हैं। पुलिस जब गश्त पर थी तो सामने से आ रहा व्यक्ति छुपने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया ओर तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 35 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आत्माराम (39) पुत्र बेली राम निवासी कलवारी डाकघर फ्लाइट तहसील बंजार जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in