verify-the-papers-of-the-enrolled-students-and-send-them-to-the-university-dr-kc-jha
verify-the-papers-of-the-enrolled-students-and-send-them-to-the-university-dr-kc-jha

नामांकित विद्यार्थियों के कागजात का वेरिफिकेशन कर विश्वविद्यालय को भेजें: डॉ केसी झा

मेदिनीनगर, 28 मई (हि.स.)। नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ के सी झा ने बताया कि विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020 - 2023 में कुल 18,151 छात्र छात्राओं ने चांसलर पोर्टल के माध्यम से स्नातक कला, विज्ञान, वाणिज्य व वोकेशनल पाठ्यक्रम में नामांकन कराया है। इनमें से अद्यतन प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 16,571 छात्र छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। डॉ झा ने कहा कि जहां तक स्नातकोत्तर पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन का विषय है सत्र 2020 -23 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 2,149 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है। इनमें से मार्च 259 विद्यार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका है। यह सूचना डीएसडब्लू कार्यालय को प्राप्त अभिलेख पर आधारित है । कॉलेजों के प्रिंसिपल एवं स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष व संकयाध्यक्षों द्वारा समय पर नामांकित छात्र-छात्राओं के अभिलेख को वेरिफिकेशन कर अंडरटेकिंग कर विश्वविद्यालय को नहीं भेजे जाने के कारण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में विलंब हो रहा हैै, जबकि एचआरडी द्वारा समय-समय पर आयोजित बैठकों में रजिस्ट्रेशन को समय पर पूरा किए जाने के लिए बार-बार स्मार पत्र दिए जा रहे हैं। प्रॉक्टर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ मोहित गुप्ता द्वारा सभी प्रिंसिपल तथा पीजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्षों व संकयाध्यक्षों को सूचना दी गई है कि एक सप्ताह के भीतर नामांकित छात्र-छात्राओं के कागजात का वेरिफिकेशन कर अंडरटेकिंग विश्वविद्यालय को समर्पित करना सूचित करेंगे ताकि विद्यालय विद्यार्थियों को पठन-पाठन एवं उनकी परीक्षा एवं मूल्यांकन को रूप दिया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in