update-bjp-mla-biranchi-narayan-raised-the-issue-of-security-of-journalists-in-the-house-during-zero-hour
update-bjp-mla-biranchi-narayan-raised-the-issue-of-security-of-journalists-in-the-house-during-zero-hour

(अपडेट)भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने शून्यकाल के दौरान सदन में पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया

रांची, 10मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन बुधवार को भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने शून्यकाल के दौरान सदन में पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। बिरंची नारायण ने सरकार से राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्य राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया गया है, उसी तरह का यहां भी कानून लागू किया जाए। बिरंची नारायण ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता जोखिम भरा हो गया है। विधायक ने कहा कि निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करना पत्रकार के लिए जोखिम भरा हो गया है। उन्हें काफी परेशानियों और खतरों का सामना करना पड़ता है। बीते कुछ वर्षों की बात करें तो कई ऐसे पत्रकार हैं जो असामाजिक तत्वों के हाथों जान गंवा चुके हैं। इसलिए जिस तरीके से छत्तीसगढ़ सरकार में पत्रकारिता सुरक्षा कानून लाया गया है ।उसी तर्ज पर झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। ताकि वे लोग जो समाज में लोगों को आईना दिखाने का काम करते हैं। बिरंची नारायण ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सुरक्षा मिल सकेगी। इससे वे समाज को निर्भीक होकर आईना दिखा सकेंगे। विधायक ने राज्य सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाए और झारखंड में इसे लागू किया जाए। किसी का फोन रिसीव नहीं करते रांची डीसी झारखंड विधानसभा में महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उनकी शिकायत है कि राज्य के कई अधिकारी फोन नहीं उठाते। कुछ मामलों की जानकारी के लिए उन्होंने रांची के उपायुक्त छवि रंजन को छह बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। विधानसभा में बुधवार को पेयजल स्वच्छता, कला संस्कृति और खेलकूद विभाग के बजट पर बहस के दौरान उन्होंने सदन में यह बात कही। सिर्फ दीपिका पांडेय सिंह की ही नहीं कई और लोगों की भी शिकायत है कि डीसी फोन नहीं उठाते। जनता की सेवा के लिए उपायुक्त छवि रंजन को मोबाइल नंबर 943170833 दिया गया है। डीसी जिले के अधिकारी हैं हो सकता है वो अधिक व्यस्त हों इसलिए फोन नहीं उठा पाते हों, लेकिन दिन के अलग-अलग समय में कई बार कॉल करने पर भी वो फोन नहीं उठाते। ऐसी शिकायत कई लोगों की है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in