the-outline-of-the-movement-was-decided-in-the-meeting-of-the-parents39-union
the-outline-of-the-movement-was-decided-in-the-meeting-of-the-parents39-union

अभिभावक संघ की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की गई

रांची, 29 जून (हि. स.)। झारखंड अभिभावक संघ की वर्चुअल बैठक मंगलवार को संघ के अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी अभिभावकों ने अपने अपने जिले की परिस्थितियों से अवगत कराते हुए अपनी पीड़ा बताई। कई अभिभावक निजी स्कूल प्रबंधन के शोषण की कहानी बताते हुए भावुक हो गए। बैठक में रांची उपायुक्त छवि रंजन द्वारा अपने ही आदेश को वापस लिए जाने के फैसले की अभिभावकों ने निंदा की। साथ ही कुछ स्कूल प्रबंधन के तथाकथित पदाधिकारियों द्वारा संघ के विरुद्ध बयान बाजी की भी निंदा करते हुए कहा गया कि पहले वैसे लोग अपने गिरेबान में झांके, फिर कोई आरोप लगाएं। अगर अभिभावक संघ ने उनकी कारस्तानियों को उजागर करना शुरू कर दिया तो वह समाज के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। बैठक में आए सुझाव को देखते हुए संघ ने राज्य स्तरीय आंदोलन की घोषणा की जिसके तहत अभियान का नाम सात वार, सात गुहार रखा गया है। संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि एक जुलाई से इसकी शुरुआत होगी। अभियान के दौरान सात अलग-अलग दिन कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। एक जुलाई को हर जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन, दो जुलाई को स्कूलों के समक्ष मौन प्रदर्शन, तीन जुलाई को समर्थन की आशा में जनप्रतिनिधि के समक्ष मौन प्रदर्शन, चार जुलाई को मीडिया से सहयोग के लिए मौन आग्रह कार्यक्रम, पांच जुलाई को निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रमुख चौक चौराहों पर मौन प्रदर्शन, छह जुलाई को डिजिटल रोष प्रदर्शन और सात जुलाई को एक लाख पोस्टकार्ड राज्यपाल को प्रेषित किए जाने के अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in