one-hundred-and-ten-master-trainers-were-given-online-training
one-hundred-and-ten-master-trainers-were-given-online-training

एक सौ दस मास्टर ट्रेनर को दिया गया आनलाइन प्रशिक्षण

06/05/2021 मेदिनीनगर, 06 मई (हि स.)। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को जिला में गठित 'प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी' के प्रशिक्षण के लिए चयनित एक सौ दस मास्टर ट्रेनर को आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अवनीश चौबे एवं पलामू जिला प्रभारी निलेश शर्मा ने दिया। शिक्षक-शिक्षिकाओं का 'प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी' बनाकर उन्हें कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा जारी रखने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों में शिक्षकों की मानसिक मजबूती, कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुकता व सावधानी, नई शिक्षा तकनीकों को अपनाने, सकारात्मक व रचनात्मक सोच के साथ शैक्षिक पहल करते रहने एवं बच्चों को जरूरत के मुताबिक सहयोग व सराहना करते हुए उन्हें पढ़ाई से जोड़े रखने जैसे विविध विषयों पर फोकस किया जा रहा है। आनलाइन प्रशिक्षण में अवनीश चौबे ने विकासोन्मुखी मानसिकता एवं जड़ मानसिकता पर प्रकाश डालते हुए सामग्री स्क्रीन शेयर किया तथा शिक्षकों से खुले तौर पर विचार आमंत्रित किए। अंततः सबने माना कि 'बुद्धि' पूर्व निर्धारित नहीं होती, लगातार प्रयास करने से यह बढ़ती जाती है।हमें सकारात्मक सोच के प्रयास करना चाहिए और प्रत्येक बच्चों के स्तर को ऊंचा उठाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर को स्वॉट विश्लेषण करने के तकनीक की जानकारी दी। दरअसल, इसके माध्यम से कोई शिक्षक एवं संस्थान द्वारा अपनी शक्ति, कमजोरी, सुअवसर एवं चुनौतियों का विश्लेषण किया जाता है तथा फिर बेहतर परिणाम के लिए पहल किया जाता है। प्रतिभागियों ने इस युक्ति को काफी पसंद किया। प्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनर अगले सप्ताह आबंटित समूह 'प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी' को प्रशिक्षण देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/चंद्र

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in