one-day-virtual-training-of-plv
one-day-virtual-training-of-plv

पीएलवी का एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण

दुमका, 21 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को पीएलवी का एक दिवसीय ऑनलाईन वर्चुअल प्रशिक्षण आयोजित हुआ। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज राम शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे पीएलवी को कोरोना संक्रमण के लक्षण, बचाव के उपाय एवं बचाव के लिए बरतने वाली सर्तकता की जानकारी चिकित्सक आलोक कुमार ने दी। साथ ही आरटीपीसीआर कीट, टूनेट कीट, रैपीड कोविड, एंटीजेन टेस्ट ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच के तरीका बताया गया। इस अवसर पर एसीजेएम निशांत कुमार ने संक्रमणकाल में पीएलवी के भूमिका बतलाया। न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी विजय कुमार यादव ने कोविड-19 के गाईल लाईन की जानकारी देते हुए स्वयं संक्रमण से बचने और बचाने को प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने ग्रामीणों को जागरूक कर अंधविश्वास से दूर करने, सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क इस्तेमाल करने एवं सेनेटराईजर का प्रयोग कर हाथ की सफाई को लेकर पीएलवी को प्रेरित किया। इस अवसर पर सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पीएलवी को ऑन लाईन एवं शहर में रहने वाले पीएलवी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पीएलवी राजेश कुमार, उत्तम कुमार दास, रामसेवक साह, संजय पांडेय, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in