on-the-initiative-of-the-mla-the-transformer-was-installed-on-the-second-day-the-villagers-rejoiced
on-the-initiative-of-the-mla-the-transformer-was-installed-on-the-second-day-the-villagers-rejoiced

विधायक की पहल पर दूसरे दिन लग गया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष

खूंटी, 13 जून (हि.स.)। खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा की पहल पर मुरहू प्रखंड के कुंजला गांव में रविवार को नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। गांव में बिजली आने से लोगों में काफी हर्ष है। आकाशीय बिजली से कुंजला गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधायक मुंडा को दी थी। विधायक ने विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर अविलंब वहां नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युतापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया था। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो व समाजसेवी बिमलेंद्र नाथ शाहदेव ने रविवार को संयुक्त रूप से ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। विधायक की सक्रियता के लिए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया। काशीनाथ महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुःख में नीलकंठ सिंह मुंडा उनके साथ रहते हैं। जनता उन्हें अपना अदर्श मानती है। समस्या की जानकारी मिलते ही विधायक क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज तक विधायक ने कभी किसी को झूठा आश्वासन नहीं दिया। यही कारण है कि खूंटी विधानसभा क्षेत्र की जनता पिछले चार चुनावों से नीलकंठ सिंह मुंडा को अपना प्रतिनिधि चुनती आ रही है। बिमलेंद्र नाथ शाहदेव ने कहा कि खूंटी के विधायक की खासियत है कि वे सर्वसुलभ हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in