mla-inspects-temporary-kovid-hospital-expressing-displeasure-over-the-system
mla-inspects-temporary-kovid-hospital-expressing-displeasure-over-the-system

विधायक ने किया अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

खूंटी, 20 मई(हि. स.)। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने गुरुवार को तोरपा के विवाह मंडप में बनाये जा रहे अस्थायी कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था पर असंतोष जताया। कोविड अस्पताल के लिए प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये बेड पर कड़ी नाराजगी जताते हुए विधायक मुंडा ने कहा कि जो बेड उपलब्ध कराये गये हैं, मरीजों के लिए है ही नहीं वह टेस्टिंग बेड है, जहां मरीजों को सुलाकर डाॅक्टर उनकी जांच करते हैं। उन्होंने कहा कि बेड काफी ऊंचा और उसकी चैड़ाई भी काफी कम है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तुरंत वहां से बेड को हटाकर दूसरा बेड उपलब्ध कराये। विधायक ने कहा कि एक दो दिनों के अंदर अस्थायी कोविड अस्पताल को शुरू हो जाना था, पर अब वहां कोई व्यवस्था नहंी की गयी है। वहां पंखे तक नहंी हैं। ऐसे में मरीजों का क्या हाल होगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है। विधायक ने कहा कि इन अव्यवस्थाओं को लेकर वह जिला प्रशासन से बात करेंगे और उपलब्ध कराये गये सभी दस बेड को हटाने की मांग करेंगे। ज्ञात हो कि तोरपा के विवाह मंडप में दस बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। रेफरल अस्पताल के एक कर्मचारी सरवर इमाम ने बताया कि खूंटी के कोविड अस्प्ताल से बेड को तोरपा भेजा गया है। बाद में विधायक ने रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां अधिक ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, विनोद भगत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in