mla-cp-singh-inspected-the-book-bank
mla-cp-singh-inspected-the-book-bank

विधायक सीपी सिंह ने बुक बैंक का किया अवलोकन

रांची, 22 जून (हि.स.)। रांची के विधायक सीपी सिंह ने मंगलवार को सांसद संजय सेठ की ओर से संचालित बुक बैंक का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तक लेने आए कई बच्चों को पुस्तकें भी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने सांसद द्वारा स्थापित बुक बैंकिंग काफी सराहना की और कहा कि सांसद के द्वारा की गई यह पहल बहुत ही अनूठी एवं अच्छी है। इस बुक बैंक के माध्यम से क्षेत्र के कई बच्चों का कल्याण होगा। समाज में ऐसे कई बच्चे हैं, जो पुस्तकों के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, उनकी प्रतिभाएं दबकर रह जाती हैं। ऐसे बच्चों के लिए यह बुक बैंक वरदान साबित होगा और क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक इस बुक बैंक का लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर संजय सेठ ने विधायक को बुक बैंक के विषय में बताया। इसके स्थापना और उद्देश्य की विस्तृत जानकारी उन्हें दी। सेठ ने कहा कि बुक बैंक की स्थापना का उद्देश्य ऐसे बच्चों तक पुस्तकें पहुंचाना है, जिनकी पढ़ाई पुस्तकों के अभाव में बाधित होती है। नवंबर 2020 में बुक बैंक की स्थापना के बाद से बड़े पैमाने पर समाज के लोग पुस्तकों में सहयोग कर रहे हैं। समाज के सहयोग से इस बुक बैंक का संचालन किया जा रहा है। सेठ ने बताया कि बुक बैंक में अब तक लगभग एक लाख पुस्तकों का संग्रह हो चुका है और 17676 पुस्तकें बच्चों को निर्गत की जा चुकी है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे पुस्तकें अवश्य ले जाएं और इसे ज्ञानार्जन करें। यही ज्ञान उनके जीवन में समाज को राष्ट्र को काम आने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in